---Advertisement---

Rajasthan News: भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : उदय नारंग

---Advertisement---

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक उदय नारंग ने ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

उदय नारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है। हममें से कई लोग उन्हें गलत समझ लेते हैं। भारत को वह आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। हम एक बहुत शक्तिशाली राष्ट्र हैं। इस एक्सपो में आपको चारों तरफ इलेक्ट्रिक वाहन दिखाई देंगे क्योंकि पीएम मोदी ने पहले ही देश को इलेक्ट्रिक बना दिया है। नागरिक के तौर पर हमें भी योगदान देना चाहिए।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य पर उन्होंने कि मार्टिन लूथर किंग ने एक बहुत मशहूर भाषण दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरा एक सपना है।’ इसी तरह, मेरा भी एक सपना है कि यह देश बिजली से चलने वाला हो। इलेक्ट्रिक हाईवे, हाइड्रोजन ट्रेन और एक स्वच्छ, हरित भविष्य की कल्पना करता हूं। मैं 100 साल का भले ही हो जाऊं, लेकिन मैं एक महान भारत देखना चाहता हूं। भारत को आगे बढ़ाने का कर्तव्य पीएम मोदी निभा रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ उनकी जिम्मेदारी नहीं है। हमें भी इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने 7सी मोबिलिटी सॉल्यूशन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैंने मोबिलिटी से जुड़े एक कार्यक्रम में 7सी के विजन की चर्चा की थी। हमारे मोबिलिटी सॉल्यूशंस ऐसे हों, जो कॉमन हों, कनेक्टेड हों, कन्वीनिएंट हों, कंजेशन फ्री हों, चार्ज्ड हों, क्लीन हों और कटिंग एज हों। ग्रीन मोबिलिटी पर हमारा फोकस इसी विजन का हिस्सा है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader