जयपुर। होप एंड बियोंड संस्था एवं एंजल आइज फाउंडेशन के तत्वाधान में लगाए गए नि:शुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर में चाइनीज मांझे से घायल पक्षियों को लाया गया था। इन पक्षियों में से कुछ को इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर संस्था ने ग्रास फार्म नर्सरी में रिलीज किया।
इन पक्षियों में एक मोर भी था। इस दौरान वन विभाग कर्मी और संस्था से डॉ. जॉय गार्डनर, प्रणय सिंह, राजेश जाखड़, उदय सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।