---Advertisement---

Rajasthan News: पाकिस्तान से आ रही है हिंगलाज माता की ज्योति, दर्शन करना न भूलें

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क , पाकिस्तान में स्थित हिंगलाज माता का मंदिर तो आप सभी को याद होगा। पाकिस्तान में ही माता की जोत जलाई जाती है। लेकिन अब राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उदयपुर में मेलडी माता मंदिर में ऐतिहासिक और भव्य मूर्ति स्थापना आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हिंगलाज माता की जोत भी पाकिस्तान से लाई जाएगी। इसके लिए पाकिस्तान सरकार से परमिशन भी ले ली गई है।

उदयपुर के 108 कुंडीय देवी महायज्ञ के लिए दूर-दूर से आएंगे लोग

जब माता की जोत यहां पर पहुंचेगी तब एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी होगा। इसमें हाथी-घोड़े सहित शाही लवाजमा भी आपको नजर आएगा। शोभायात्रा में उदयपुर के हजारों लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद 108 कुंडीय देवी महायज्ञ भी किया जाएगा। जिसमें गाय के शुद्ध देशी घी से आहुति दी जाएगी।

देशभर के कई विद्वान पंडित आ रहे उदयपुर

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि विश्व कल्याण और सनातन धर्म की जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सके। इस आयोजन में केवल उदयपुर ही नहीं बल्कि देशभर के कई विद्वान पंडित और आमजन शामिल होंगे। आपको बता दें कि हिंगलाज माता के प्रति लोगों की गहरी आस्था है लेकिन पाकिस्तान में माता का मंदिर होने के चलते लोग वहां पर नहीं जा सकते।लेकिन अब उदयपुर में होने जा रहे आयोजन में लोगों को यहीं पर माता की जोत के दर्शन का लाभ मिल सकेगा। संभावना है कि यहां इंडिया के लाखों लोग माता की जोत के दर्शन करने के लिए आएंगे। हालांकि इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।

मेलडी माता मंदिर है चमत्कारिक

बता दें कि मेलडी माता मंदिर में इस बार हिंगलाज माता के साथ-साथ बगलामुखी माता और मां लक्ष्मी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह भी एक आस्था का केंद्र रहेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader