---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur समेत पूरे राजस्थान में वाहन संबंधी काम ठप, 4500 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस अटके

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर आरटीओ इंस्पेक्टरों की हड़ताल की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के परिहवन कार्यालयों में शुक्रवार को काम ठप रहा। लोग वाहनों संबंधित काम के लिए आरटीओ -डीटीओ ऑफिस में पहुंच, लेकिन उनके काम नहीं हुए। उन्हें निराशा हाथ लगी और बिना हुए लौटना पड़ा। काम ठप होने की वजह से लाइसेंस, रिन्यूअल, रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम प्रभावित हुए। क्योंकि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में आरटीओ-डीटीओ ऑफिस में कामकाज ठप रहा।वहीं पिछले चार दिन से सड़कों पर ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों पर भी कोई चैकिंग नहीं की जा रही है। जयपुर के जगतपुरा, झालाना और विद्याधर नगर स्थित आरटीओ-डीटीओ कार्यालयों में लोगों से जुड़े कामकाज नहीं हुए। पिछले चार दिन से वाहनों की जांच नहीं हो रही अब शुक्रवार से इंस्पेक्टरों के साथ एडिशनल कमिश्नर, आरटीओ, डीटीओ और मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। चार दिन में विभाग को करीब 50 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।

प्रदेशभर में चार दिन में 18 हजार, अकेले जयपुर में चार हजार से अधिक लाइसेंस अटके

परिवहन निरीक्षक संघ की हड़ताल जारी; अधिकारी-कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन, आरटीओ-डीटीओ छुट्टी पर, लोगों के लाइसेंस-पंजीयन से जुड़े काम ठपविरोध की वजह और ये मांगे हैं : दरअसल, 2 फरवरी की रात 1:30 बजे 2 परिवहन निरीक्षकों को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा था। इन्हें बरेठा से पकड़कर रातभर मनिया पुलिस थाने में बिठाए रखा। इसे लेकर निरीक्षको में आक्रोश है कि बिना किसी गलती के दोनों निरीक्षक को थाने में क्यों बंद रखा गया। ऐसे में परिवहन संघ की मांग है कि धौलपुर एसपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और निर्देश दिए जाएं कि ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो।

हड़ताल से प्रदेश में रोज 4500 और जयपुर में पिछले चार दिन में 4 हजार से अधिक लाइसेंस नहीं बन सके हैं। रोज औसतन 4 हजार वाहन पंजीयन, ओवरलोड, ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग का कार्य भी ठप है। विभाग को 4 दिन में 30 करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है। परिवहन निरीक्षक संघ के धरने में शुक्रवार को प्रदेशभर से परिवहन निरीक्षक पहुंचे। निरीक्षकों ने शहीद स्मारक पर मांगों को लेकर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक धरना दिया। परिवहन निरीक्षकों के आंदोलन में अब बाबू और उच्चाधिकारी भी शामिल हो गए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में यदि आंदोलन का समाधान नहीं निकलता है, तो राज्य सरकार को परिवहन विभाग से मिलने वाले राजस्व में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं सड़कों पर ओवरलोड वाहन और अवैध बस संचालन की गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी। धौलपुर एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें प्रदेश भर के आरटीओ इंस्पेक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने पर सहमति रही। वहीं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों ने भी आरटीओ इंस्पेक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है। उचित कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader