---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur सालभर में 58.73 लाख यात्रियों ने किया सफर, दिसंबर में 5.90 लाख यात्रियों की आवाजाही

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना में 5 लाख अधिक यात्रियों का मूवमेंट रहा। वर्ष 2024 में जयपुर एयरपोर्ट देश का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हाल में जयपुर सहित देश के अन्य सभी बड़े एयरपोर्ट्स के यात्रीभार से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। इस देखें तो जयपुर एयरपोर्ट ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2024 में जयपुर एयरपोर्ट से 58.73 लाख अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। यह पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी से अधिक है। वर्ष 2023 में जयपुर एयरपोर्ट से 53.86 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी।

वर्ष 2024 में देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट भले ही 13वें स्थान पर रहा हो। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की स्थिति बेहतर मानी जा रही है, क्योंकि दिसंबर, 2024 में यात्रीभार के लिहाज से देशभर में 11वें स्थान पर रहा है। इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट ने गुवाहाटी और लखनऊ एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर, 2024 में जयपुर एयरपोर्ट से 5.90 लाख यात्रियों ने यात्रा की है। जबकि गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 5.83 लाख और लखनऊ एयरपोर्ट पर 5.85 लाख यात्रियों की संख्या रही है।

एयरपोर्ट यात्रीभार

दिल्ली 7.78 करोड़

मुंबई 5.48 करोड़

बेंगलुरु4.07 करोड़

हैदराबाद 2.78 करोड़

चेन्नई 2.19 करोड़

कोलकाता 2.12 करोड़

अहमदाबाद 1.27 करोड़

कोच्चि 1.09 करोड़

पुणे 1.02 करोड़

गोवा दाबोलिम 70.43 लाख

लखनऊ 63.21 लाख

गुवाहाटी 59.55 लाख

जयपुर 58.73 लाख

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader