---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur 22 से 26 फरवरी तक जोधपुर मंडल की 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भगत की कोठी उपनगरीय स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। उप रेलवे के मुख्य प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 22 से 26 फरवरी तक 46 ट्रेनों को रद्द, 15 को आंशिक रद्द और 13 ट्रेनों को बदले हुए रूट से संचालित किया जाएगा। इसमें जयपुर की 8 ट्रेन रद्द, 2 आंशिक रद्द और 2 को बदले रूट से संचालित किया जाएगा।

जयपुर से जुड़ी बाड़मेर-मथुरा 22,23 फरवरी (2 ट्रिप), मथुरा-बाड़मेर 23,24 फरवरी (2 ट्रिप), इंदौर-जोधपुर रणथंभोर एक्सप्रेस 24,25 फरवरी (2 ट्रिप), जोधपुर-इंदौर रणथंभोर एक्सप्रेस 22,23 फरवरी (2 ट्रिप), जयपुर-जोधपुर 24 फरवरी (1 ट्रिप), जोधपुर-जयपुर 24 फरवरी (1 ट्रिप), 14813 जोधपुर-भोपाल 24 फरवरी (1 ट्रिप) और भोपाल-जोधपुर 25 फरवरी को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी प्रकार वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 23 फरवरी को (1 ट्रिप) वाराणसी सिटी से जोधपुर की बजाय राईकाबाग स्टेशन तक, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी को (1 ट्रिप) भोपाल से बनाड (जोधपुर) तक और इंदौर-जोधपुर रणथंभोर एक्सप्रेस 23 फरवरी को (1 ट्रिप) इंदौर से जोधपुर की बजाय राईकाबाग स्टेशन तक ही संचालित होगी।

तो वहीं जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23,24 फरवरी को (2 ट्रिप) जैसलमेर से रवाना होकर डायवर्ट रूट वाया फलौदी-बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी और ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 22,23 फरवरी को (2 ट्रिप) काठगोदाम से रवाना होकर डायवर्ट रूट वाया फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर-फलौदी होकर संचालित होगी और इस दौरान ट्रेन दोनों तरफ से डेगाना, नागौर और बीकानेर स्टेशन पर रुकेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader