---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur आशादीप जयपुर कप का शुभारंभ, 14 टीमों ने लिया हिस्सा

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर आशादीप जयपुर कप का शुभारंभ रविवार को हुआ। सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले जा रहे है। इस लीग में 14 टीमें भाग ले रही है। पहले दिन 7 मैच खेले गए, जिसमें समन्वय ग्रुप, ईगल चैंपियन मोहित 11, सेशन कोर्ट की अधिवक्ता की टीम राजस्थान हाई कोर्ट से अधिवक्ताओं की टीम ने जीता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आमेर विधायक प्रशांत शर्मा रहे। आयोजनकर्ता पार्षद पंडित करण शर्मा ने बताया कि इसका फाइनल 9 फरवरी को केसर ग्राउंड मानसरोवर में होगा। 7 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य मौजूद रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader