जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जिले में पशुपालन में उच्च तकनीक अपना रही महिला पशुपालकों के लिए खुशखबर है। विभाग प्रगतिशील किसानों की तरह प्रगतिशील महिला पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत करेगी। इसके लिए राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए प्रगतिशील महिला पशुपालकों से आवेदन मांग गए हैं। इन्हें पंचायत समिति, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर इस योजना को शुरू किया गया है। पूर्व में केवल पुरुष पशुपालक को ही इस सम्मान से नवाजा जाता था। योजना के तहत पंचायत स्तर पर महिला पशुपालक को 10 हजार, जिला स्तर पर 25 हजार व राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन जमा होंगे। इसके लिए महिला पशुपालक को अपने नजदीक के राजकीय पशु चिकित्सालय में जाकर आवेदन करना होगा। प्रगतिशील महिला पशुपालक वहां जाकर अपने निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 31 जनवरी तक जमा करा सकेंगी। योजना की विस्तृत व आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इस तरह होगा चयन : योजना में ऐसी प्रगतिशील महिला पशुपालकों का चयन किया जाएगा जिन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन उत्पादन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हो। आवेदक महिला पशुपालन की नवीनतम तकनीक का उपयोग करने, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखने वाली हो और उनका लाभ भी प्राप्त करती हो। ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाली दुग्ध प्रतियोगिता, कॉफ रैली, पशु मेलों में आयोजित नस्ल व उत्पादन से संबंधित पशु प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी हो। जैसे पशुपालन, पशु प्रबंधन, पशु आवास व्यवस्था, संतुलित आहार के संबंध में उन्नत तकनीकी ज्ञान के साथ इन तकनीक का इस्तेमाल करती हो। चयन समिति प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर वरीयता के आधार पर चयन करेगी। इसके बाद पंचायत समिति, जिला व राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। योजना के तहत पहले प्रगतिशील पुरुष पशुपालकों को सम्मानित किया जाता, लेकिन अब महिला पशुपालक को भी शामिल किया गया है। इसके लिए पशुपालकों को प्रेरित कर 31 जनवरी तक आवेदन करने को कहा जा रहा है।