जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को डीटीओ संजय शर्मा के दो लॉकर खोले। जिनमें 23 लाख रुपए के जेवर मिले हैं। जांच में सामने आया कि डीटीओ ने अपने 2 बेटे व एक बेटी की पढ़ाई पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। साथ ही विदेश यात्राओं पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए है़। इनके अलावा मुरादाबाद में पाई गई 25 बीघा जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं, अलीगढ़ में 500 वर्गगज का प्लॉट मिला है। लॉकर को खंगालने के लिए एसीबी की टीम संजय और उनकी पत्नी को लेकर बैंक गई थी।
जांच के दौरान एसीबी को बैंक लॉकर से जुड़े दस्तावेज, चाबियां, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिली थी। अब एसीबी 10 बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है। एसीबी की जानकारी के अनुसार गुरुवार को संजय शर्मा के वैशाली कृष्णा नगर स्थित घर की छापेमारी में 6.18 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। अब अन्य दस्तावेजों की जांच कर अधिकारी उनकी संपत्तियों का पता लगाने में जुटे हैं। इधर, एसीबी की कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग की ओर से डीटीओ संजय शर्मा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
10 जगह पर छापेमारी के लिए 6 स्थानों से टीमें लगाई
छापा मारने के लिए एसीबी के अजमेर, जयपुर,सीकर, दौसा, भरतपुर, भिवाडी से टीमों को बुलाया गया। था। एसीबी के डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अजमेर के एडिशनल एसपी भाग चन्द्र मीणा के नेतृत्व में न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर छापेमारी की गई।
एडि.एसपी हिमांशुसिंह, एएसपी ओमप्रकाश किलानियां, एएसपी एसीबी भरतपुर अमित सिंह, एएसपी एसीबी चौकी जयपुर ग्रामीण सुनिल सिहाग, उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी सीकर रविन्द्र सिंह, उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी दौसा नवल किशोर, उप अधीक्षक पुलिस एसीबी चौकी भिवाड़ी परमेश्वर लाल, पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर रघुवीर शरण शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसीबी एसआईयू जयपुर सज्जन सिंह, पुलिस निरीक्षक एसीबी अजमेर कंचन भाटी, पुलिस निरीक्षक एसीबी एसयू-प्रथम जयपुर अर्चना मीणा की विभिन्न टीमों ने एक साथ अलसुबह जयपुर, भरतपुर एवं मुरादाबाद,अलीगढ यूपी में 10 ठिकानों पर छापेमारी की।