जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में एसओजी ने मास्टर माइंड पोरव कालेर को जयपुर जेल से गिरफ्तार किया। दरअसल, रिमांड पर चल रहे 9 एलडीसी से पूछताछ में एसओजी को जानकारी मिली है कि पहले भी कई परीक्षाओं में पोरव ने पेपर लीक करवाए हैं। अब एसओजी पोरव और कोर्ट एलडीसी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया- एसओजी की रिमांड पर चल रहे 9 एलडीसी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट को बताया गया कि इनके पास से मिली जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को 10 फरवरी तक एसओजी के पास रिमांड पर भेजा है।
एडीजी वीके सिंह ने बताया- रिमांड मिलने के बाद पोरव को कोर्ट के आदेश पर जेल से गिरफ्तार किया गया है। पोवर कालेर कई परीक्षाओं में पेपर लीक करवा चुका है। पेपर लीक के साथ-साथ आरोपी ने कई परीक्षाओं में नकल कराने और पेपर लीक किए हैं। गिरफ्तार 9 एलडीसी से जो जानकारी मिली, उसकी पोरव कालेर से पुष्टि कराई जाएगी। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसओजी की रडार पर कई और कोर्ट एलडीसी
एसओजी की रिमांड पर चल रहे कोर्ट एलडीसी द्रोपदी सिहाग, सुनीता, उमेश तंवर, सुमन भुखर, बीरबल जाखड़, सुरेश, राकेश कस्वां, विभीषण, रामलाल ने अन्य कोर्ट एलडीसी की भी जानकारी एसओजी को दी है। जो नकल कर पास हुए हैं। इस पर एसओजी की कुछ टीमें चार जिलों में सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। वहीं पोरव ने भी कुछ समय पहले रिमांड के दौरान अन्य परीक्षाओं के लीक होने की जानकारी दी थी। इस पर भी टीमें अपने स्तर पर काम कर रही हैं।