जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आज से भारत सोलर एक्सपो शुरू हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस एक्सपो का शुभारंभ शु़क्रवार सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया- एक्सपो के चौथे संस्करण में देश-विदेश की 200 से अधिक सोलर कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां भाग ले रही हैं। इस आयोजन में 100 से अधिक ट्रेड विजिटर के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम के दौरान सोलर सेक्टर में व्यापार की नई संभावनाओं पर चर्चा के लिए विभिन्न टेक्निकल सेशन आयोजित किए जाएंगे। एक्सपो में सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी आधुनिक मशीनरी, उपकरण और तकनीक प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की सोलर प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।