---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन : डीडीएलजे की स्क्रीनिंग में उमड़ा दर्शकों का सैलाब

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का समापन 62 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ हुआ। फेस्ट के अंतिम दिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म की स्क्रीनिंग का सिनेमा प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। फेस्ट के अंतिम दिन पाकिस्तानी सिन्धी फिल्म सिंधु जी गूंज का प्रीमियर हुआ। एजाज का कहना है कि सिंधु नदी जो सिंधी संस्कृति का प्रमुख प्रतीक रही है इस फिल्म के लिए प्रेरणास्रोत रही है। यह फिल्म सिंधु नदी पर, उसके पार और उसके आसपास की पांच कहानियों के माध्यम से मनुष्यों और सिंधु नदी के बीच के संबंधों की खोज करती है।

राजस्थानी फिल्म भरखमा की स्पेशल स्क्रीनिंग : फेस्ट के तहत राजस्थानी फिल्म भरखमा की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जिसमें फिल्म के कलाकार और निर्माता उपस्थित रहे। फिल्म भरखमा का निर्देशन और लेखन डॉ. जितेंद्र सोनी की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण समाज के संघर्षों को सजीव रूप से प्रस्तुत करती है।

फिल्म में प्रमुख भूमिका में श्रवण सागर नजर आए। जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से कहानी में जान डाल दी। भरखमा को पहले ही स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सिनेमा ऑन व्हील्स के तहत 25 फिल्मों की अनूठी स्क्रीनिंग ने दर्शकों को एक नए अंदाज में सिनेमा का आनंद लेने का अवसर दिया। फेस्ट में स्विस फिल्म निर्माता ने द स्पिरिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड पर चर्चा की। स्विस फिल्म निर्माता उवे श्वार्जवाल्डर ने अपनी फिल्म द स्पिरिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड पर चर्चा की। वहीं स्पेनिश अभिनेता एएसटी, वयोवृद्ध ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता एंड्रयू वायल सहित अन्य ने भी अपने अनुभव शेयर किए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader