---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur मेडिकल कॉलेज ने सुधारी अपनी साख, अगस्त और दिसंबर में 6-6 ट्रांसप्लांट

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में फरवरी-2024 में किडनी कांड के खुलासे के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर सवाल खड़े हो गए थेे। ट्रांसप्लांट की संख्या घट गई थी। ऐसा लगने लगा था कि आने वाले दिनों में ट्रांसप्लांट लगभग बंद ही हो जाएंगे। इस पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन ने निगेटिव विचारधारा से निकलकर ऐसे प्रयास किए कि पिछले साल की तुलना में तीन गुना से ज्यादा ट्रांसप्लांट किए। जुलाई-2024 के बाद 19 ऑर्गन ट्रांसप्लांट कर दिए गए, जबकि इससे पहले मात्र 7 ही हुए थे।

कैडेवर ऑर्गन ट्रांसप्लांट के नोडल ऑफिसर डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि 2022 में 13 ट्रांसप्लांट हुए थे और 2023 में यह संख्या घटकर 7 रह गई थी, लेकिन बेहतर काम की बदौलत वर्ष 2024 में अब तक 26 ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले दो साल के कुल ट्रांसप्लांट 20 से भी ज्यादा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रिकाॅर्ड ट्रांसप्लांट होंगे।  “ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर हम काफी सतर्क और अलर्ट हैं। हम चाहते हैं कि ऑर्गन डोनेशन को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले, इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए थे। नतीजतन वर्ष 2024 में काफी अधिक ट्रांसप्लांट हो सके। इसके लिए पूरी टीम का सहयोग है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह काम और तेजी से बढ़ेगा।”

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader