जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कस्बे में जयपुर दुग्ध उत्पादक संघर्ष समिति के तत्वावधान में दूध सत्याग्रह कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्यों और किसानों ने भाग लिया। पोस्टर विमोचन के माध्यम से 9 फरवरी को ग्राम जालसू में होने वाले पशुपालक महासम्मेलन के प्रति पशुपालकों को जागरूक और प्रेरित करने का आह्वान किया गया।पशुपालकों के अधिकारों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग: संघर्ष समिति ने पशुपालकों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपए प्रति लीटर की घोषणा, नकली दूध के व्यापार पर रोक और पशुओं के चारे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण की मांग उठाई जाएगी।
इस अवसर पर जय किसान आंदोलन, जयपुर के जिला अध्यक्ष विमल यादव ने कहा यह आंदोलन केवल दुग्ध उत्पादकों का नहीं, बल्कि उनके हक और सम्मान की लड़ाई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने से आज पशुपालकों का जीवन यापन कठिन हो गया है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारे दूध का सही मूल्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने सभी पशुपालकों को दूध सत्याग्रह आंदोलन से जुड़ने की बात कही।इस अवसर पर रामधन यादव, सुरेश यादव, रजनीकांत, कैलाश, सोहनलाल सहित कई लोग मौजूद थे।