जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के ग्रैंड सीकर रोड स्थित एन.के पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और मनोरंजक प्रस्तुतियों का समावेश था।समारोह का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छह विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। मिस्टर एन.के.पीएस का खिताब 12वीं कॉमर्स के देवेश ने और मिस एन.के.पीएस का खिताब 12वीं ह्यूमैनिटीज की अनामिका ने जीता।
अन्य पुरस्कार विजेताओं में 12वीं साइंस की हिमांशी बराला को मिस वर्सेटाइल, भूषण को मिस्टर क्रिएटिव, तथा बेस्ट ड्रेस्ड का खिताब 12वीं ह्यूमैनिटीज की चेल्सी और 12वीं साइंस के लोकेश को प्रदान किया गया।स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एनसी लूनायच ने स्टूडेंट्स को समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। निदेशक कुलदीप सिंह ने स्टूडेंट्स को स्कूल की यादों को संजोने और मित्रता के बंधन को मजबूत रखने की सलाह दी। प्रधानाचार्या कविया प्रेमा ने प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।