जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर में 2 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। श्री गोविंददेवजी मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा आैर इसके बाद ठाकुर जी को पांच प्रकार की गुलाल व इत्र का अर्पण किया जाएगा। वहीं 13 से फाल्गुन मास व 18 से बसंत ऋतु प्रारंभ हो जाएगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग: 2, 4, 5, 10, 14, 16, 20, 21 व 23 को रवि योग: 1, 3, 6, 8, 10, 11, 18, 19 व 20 फरवरी को
26 को महाशिवरात्रि
यदुवंशी समाज : सामूहिक विवाह सम्मलेन
शुभ मंगल फरवरी 2025
2 फरवरी} जनोपयोगी केन्द्र, जवाहर नगर
खासियत: समाज के 21 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।
1 फरवरी : प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम अमृत जल वितरण
चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर
सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक
खासियत- जो श्रद्धालु बसंत पंचमी पर महाकुंभ प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं, उनको उनको त्रिवेणी संगम से लाया हुआ जल वितरित किया जाएगा।
2 फरवरी : बसंत महोत्सव
गोविंददेवजी मंदिर
खासियत- मंगला मंगला झांकी सुबह 4 से 4:15 बजे, धूप झांकी 8:30 से 9.45 बजे तक, शृंगार झांकी 10:15 से 10:45 बजे, राजभोग झांकी सुबह 11:15 से दोपहर 11:45 बजे तक। शृंगार झांकी के बाद मां भगवती सरस्वती का पूजन होगा।
योग-संयोग
बिहार समाज : बसंत पंचमी उत्सव
2 फरवरी } सुबह 10 बजे से } दुर्गा विस्तार कॉलोनी, हसनपुरा
खासियत: मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाएगी। रात्रि में भजन संध्या। भोजपुरी, मैथिली, मगही, वंज्जिका व हिंदी में लोक संगीत कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
जैन समाज
1 फरवरी: जन्म व तप कल्याणक } खासियत: भगवान विमलनाथ का जन्म व तप कल्याण।
2 फरवरी: आचार्य कुन्दकुन्द स्वामी जन्म दिवस
3 फरवरी: ज्ञान कल्याणक } खासियत: भगवान विमलनाथ का ज्ञान कल्याणक पर्व मनाया जाएगा।
4 फरवरी: पंचकल्याणक महोत्सव } खासियत: दिगंबर जैन मंदिर खंडाकान में नवीन वेदियों में भगवान की मूर्तियां विराजमान की जाएंगी।
खंडेलवाल समाज: खण्डेलवाल दिवस
2 फरवरी } प्रात: 9 बजे } गंगा माता मंदिर स्टेशन रोड
खासियत : श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर की ओर से प्रात 9 बजे गंगामाता मंदिर स्टेशन रोड शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय राममंदिर हीदा की मोरी जयपुर पर पहंुचेगी।
समाज
कैलेंडर क्यूआर कोड स्कैन करके भी मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रमुख व्रत-त्योहार
धर्म
संस्था-संगठन
3 फरवरी : बसंत पंचमी पर्व
कहां: एमआई रोड स्थित अमरापुर स्थान
समय: सुबह 6:30 बजे
खासियत: पर्यावरण माता सरस्वती की प्रतिमा विराजमान कर पूजन किया जाएगा। पीले फूलों से शृंगार करने के साथ ही पीले वस्त्र भी धारण कराएंगे। इस दौरान मंदिर में कई झांकियां सजाई जाएगी।
2 फरवरी : सामूहिक विवाह सम्मेलन
कहां: पटेल गार्डन नायला रोड जयसिंहपुरा खोर
समय: सुबह 10 बजे से
खासियत: सांवलिया सेठ विकास सेवा समिति की आेर से हिंदु सर्व समाज की निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाया जाएगा।
1 फरवरी: गौरी तृतीया, विनायक तिल चतुर्थी
2 फरवरी: बसंत पंचमी
6 फरवरी: महानंदा नवमी व श्रीहरि जयंती
7 फरवरी: गुप्त नवरात्र उत्थापन
8 फरवरी: जया एकादशी
10 फरवरी: विश्वकर्मा जयंती
13 फरवरी: शब-ए-बारात व फाल्गुन मास शुरू
18 फरवरी: बसंत ऋतु प्रारंभ