जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान के 60 वर्ष पार के 64 लाख से अधिक लोग अब दवा वितरण केंद्रों पर जाने की बजाय घर पर ही 1668 दवाएं मंगा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई स्कीम का मसौदा तैयार किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसको जल्द लागू करने की तैयारी है। स्वास्थ्य डायरेक्टरेट के आला अफसरों ने बताया कि दवा आपके द्वार स्कीम लाई जा रही है। इसके आने के बाद मेडिकल स्टोर भी नहीं जाना पड़ेगा।विभाग सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण काउंटरों से अपनी मुफ्त चिकित्सा योजनाओं के तहत दवाएं उपलब्ध करा रहा है। लेकिन अब दवाएं घर पर मंगाई जा सकेगी। अभी मुफ्त दवा योजना का 60 वर्ष पार के 4.39 लाख लोग फायदा ले रहे हैं। दवा आपके द्वार योजना से मेडिसिन की सप्लाई और रख रखाव ई-औषधि सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा।
कैसे काम करेगा पोर्टल विभाग के अफसरों के अनुसार डाक्टर के पास कोई मरीज दिखाने जाएगा तो उसकी पूरी डिटेल सरकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। पोर्टल या विभागीय एप से दवा विक्रेता और डिलीवरी कर्मी दवाएं तैयार करेंगे और एक क्लिक या फोन पर संबंधित मरीज को भेज देंगे। डिलीवरी ओटीपी के जरिए की जाएगी।v