---Advertisement---

Rajasthan News: एल्विश यादव को नोटिस देगी जयपुर पुलिस,देखें वीडियो क्लिप

---Advertisement---

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जब जयपुर पुलिस नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। वहीं, इस मामले में अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्ण वर्धन सिंह खाचरियावास का भी नाम सामने आया है।जयपुर विजिट के दौरान 10 फरवरी को एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में पुलिस एस्कॉर्ट करती नजर आ रही थी। एस्कॉर्ट के साथ एल्विश यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का मंगलवार को बयान भी आया था। पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने जैसे किसी मामले से साफ इनकार कर दिया था।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="720" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 12 फरवरी 25, फिर अटकी नरेश मीणा की जमानत, किरोड़ी ने पार्टी नोटिस का दिया जवाब” width=”1280″>

वीडियो के बाद एल्विश यादव के खिलाफ 11 फरवरी को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने और भ्रामक प्रचार-प्रसार करने को लेकर यह रिपोर्ट हुई है। गौरतलब है कि इस मामले का खुलासा सबसे पहले दैनिक भास्कर ऐप ने किया था।पुलिस की कार्रवाई के बाद इस मामले में पूर्व मंत्री खाचरियावास का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एल्विश यादव का बचाव किया है और इस मामले को काफी छोटा बताया है।

1. हम सत्ता में नहीं, एस्कॉर्ट कहां से दूंगा
पूर्व मंत्री खाचरियावास ने कहा- एस्कॉर्ट तो हमारे पास है नहीं, न तो हम पावर में है और न सरकार में है। राजस्थान में सरकार बीजेपी की है। एक कलाकार मेरे बेटे का दोस्त है मेरे से मिलने आता है। एल्विश एक यूट्यूबर और सेलिब्रिटी है वह जयपुर आता है। खाचरियावास ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पुलिस को इतनी जल्दी बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें पहले यह पुष्टि कर लेनी चाहिए थी कि मामला क्या है।

2. वीडियो और मुलाकात का मामला
खाचरियावास ने कहा- मैंने मेरे बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट को भी देखा उसके अकाउंट पर तो ये वीडियो है नहीं। मामला इतना बड़ा नहीं है। पिछली बार भी जब एल्विश आया था तो मुझसे मिला था। टोल नाके पर ये उस समय फंस गया था तो पुलिस ने उसे निकाला था।

3. मामला दर्ज होगा तो मुझे किसी से डर नहीं
यदि कोई मेरे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज होगा तो मुझे कोई किसी से डर नहीं लग रहा है। दर्ज होगा तो जवाब देगा लेकिन कौन दर्ज करवा रहा है, किस कानून में दर्ज करवा रहा है ये तो पता चले। इसमें कोई मामला दर्ज होना का केस ही नहीं बनता है। न तो मेरे बेटे ने एस्कॉर्ट मांगी और न मैंने मांगी। मेरा बेटा बालिग है, कानूनी अधिकार है उसे।

जयपुर बुलाएगी पुलिस, वीडियो को लेकर होगी पूछताछ
यूट्यूबर एल्विस यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस नोटिस जारी कर उससे पूछताछ के लिए जयपुर बुलाएगी। पूर्व मंत्री खाचरियावास के बेटे से भी वीडियो को लेकर पूछताछ करेगी। जयपुर पुलिस अभी तक इस वीडियो को एडिटेड मान रही है। सोशल मीडिया में एल्विश यादव के एकाउंट से यह वीडियो अपलोड हुआ हैएल्विश के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 10 फरवरी को अपलोड हुए वीडियो में एल्विश यादव को एस्कॉर्ट मिलने को लेकर सबसे पहले भास्कर डिजिटल ने खबर चलाई थी। इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने वीडियो को देखने के बाद साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही, पुलिस ने सफाई दी थी कि एल्विश को एस्कॉर्ट नहीं दी गई थी।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस ने एस्कॉर्ट नहीं दी तो मंत्री का बेटा क्यों बोल रहा है कि सामने चल रही गाड़ी थाने की है। कुछ देर बाद पुलिस लाइन की गाड़ी आ जाएगी। वो भी साथ चलेगी। नियमों के हिसाब से मंत्री के बेटे ने सही कहा है। एक थाने की पीसीआर और ईआर किसी भी वीवीआईपी को अपने थाना सर्किल तक ही एस्कॉर्ट करती है। एक जिले से दूसरे जिले में वीवीआईपी को ले जाने के लिए पुलिस लाइन की गाड़ी का उपयोग किया जाता हैं।

एल्विश यादव ने वीडियो शेयर किए थे
एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे। इस दौरान एल्विश ने व्लॉग्स वीडियो शूट किए। इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया था। जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तो पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 कार उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी।वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल पर एल्विश यादव की गाड़ी का टोल नहीं लगा, क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में उनकी गाड़ी को बिना रोके निकलने दिया गया था। यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया है। पुलिस एस्कॉर्ट करने का एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल एल्विश यादव व्लॉग्स पर 10 फरवरी को ही वीडियो अपलोड किया गया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader