---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur रामबाग पोलो चैंपियन, ध्रुवपाल सबसे मूल्यवान खिलाड़ी, शमशीर का 'चौका'

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रामबाग पोलो टीम ने पृथी सिंह ऑफ बारिया कप जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल में कैवलरी रॉयल एनफील्ड को रोमांचक मुकाबले में 7-6 से हराया। यह जयपुर पोलो सीजन का पहला टूर्नामेंट था। राजस्थान पोलो क्लब पर खेले गए फाइनल में विजेता रामबाग पोलो टीम के लिए शमशीर अली ने 4 और ध्रुवपाल गोदारा ने 3 गोल किए। विजेता टीम रामबाग पोलो से शमशीर अली ने 4 गोल और ध्रुव पाल गोदारा ने 3 गोल से टीम को जीत दिलाई। टीम के अन्य सदस्य थे सिद्धांत सिंह और सलीम आजमी। कैवेलरी से अर्जेंटीनी खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने 4 गोल किए। अनंत राजपुरोहित और नवीन सिंह ने 1-1 गोल किया। टीम से एमएस चौहान भी खेले।

इस अवसर पर पूर्व नौसेना प्रमुख, एडमिरल माधवेन्द्र सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री, बीना काक विशिष्ट अतिथि रहीं। उन्होंने मैदान में बॉल फैंक कर मैच को प्रारंभ कराया।

गायत्री देवी मेमोरियल पोलो टूर्नामेंट आज से, 9 टीमें खेलेंगी

जयपुर| जयपुर पोलो सीजन का दूसरा टूर्नामेंट मंगलवार से खेला जाएगा। गायत्री देवी मेमोरियल पोलो टूर्नामेंट में 9 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 3 पूल में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप टीम और बेस्ट लूजर टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दिन कैवेलरी मैदान पर तीन मैच खेले जाएंगे।इस टूर्नामेंट में प्रोफेशनल अम्पायर जेसन डिक्सन अम्पायरिंग करते नजर आएंगे। वे जयपुर पहुंच गए हैं। इनके साथ दूसरा अम्पायर किसी न किसी टीम का खिलाड़ी होगा।

आज के मैच : आर्मी रेड वि. चांदना मेफेयर (11 बजे से), सुजान इंडियन टाइगर्स वि. जयपुर (12 बजे से), बेंगलुरु ग्रेज/कृष्णा पोलो वि. रामबाग पोलो (1 बजे से), तीनों मैच कैवेलरी मैदानों पर खेले जाएंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader