---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur REET-परीक्षा 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होगी

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रीट-2024 का आयोजन एक दिन के बजाय अब दो दिन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में किया जाना लगभग तय है। साथ ही निजी स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे।परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख से अधिक होने पर सरकार ने यह फैसला किया है। दोनों दिन होने वाली परीक्षाओं का समय भी एक तरह से निर्धारित कर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेज दी गई है।उधर, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स की कमी पूरी नहीं हो पाई इसलिए अब तय किया गया है कि प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जा सकेंगे।इसके लिए सभी 41 जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजा गया है। राज्य सरकार ने इससे पहले प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था।रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकॉग्नाइजेशन कराने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है।

रीट का संभावित टाइम टेबल

27 फरवरी-प्रथम पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे : दोनों लेवल
27 फरवरी-द्वितीय पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे : लेवल द्वितीय
28 फरवरी-प्रथम पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे : लेवल प्रथम

बोर्ड के सचिव व समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है। परीक्षा सेंटर की जानकारी आ गई है और ऐसे में लगभग तय है। जल्द ही अधिकृत घोषणा की जाएगी।
बोर्ड के सचिव व समन्वयक कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है। परीक्षा सेंटर की जानकारी आ गई है और ऐसे में लगभग तय है। जल्द ही अधिकृत घोषणा की जाएगी।

ताकि कोई गलती नहीं

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में तय किया गया है कि प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के कलर भी अलग-अलग होंगे। ताकि प्रश्न पत्र बॉक्स रखने, खोलने एवं वितरण व्यवस्था में कोई गलती नहीं हो।

जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की टाइम स्टेम्पिंग वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इनमें दो महिला सुरक्षाकर्मी होंगी।”

अधिक परीक्षार्थी होने से बदला सेंटर्स का निर्णय

शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में दो दिन पहले हुई रीट-2024 की समीक्षा मीटिंग में जिलों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों एवं उनमें बैठाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लेकर चर्चा की गई।

इसमें परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से जिलों में सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में सेंटर्स की संख्या कम पड़ रही थी। ऐसे में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जाने का निर्णय किया गया।

इससे पहले 2022 में भी ऐसा किया जा चुका है। इसके लिए कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है। प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader