---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur तालकटोरा में काई जमने से आ रही दुर्गंध, लोग परेशान

---Advertisement---

जयपुर  न्यूज़ डेस्क, जयपुर  हेरिटेज निगम में पौंड्रिक उद्यान के पास स्थित तालकटोरा में काई जमा हो गई। इस वजह से आसपास के लोग और यहां से गुजरने वाले लोग बदबू से परेशान है। तालकटोरा में बारिश का पानी भरता है। इस पानी पर अब काई जमा हो गई, जिसे हेरिटेज निगम अधिकारियों की ओर से साफ नहीं किया जा रहा है। इस वजह से क्षेत्र में बदबू का महौल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सफाई करने के लिए निगम के अधिकरियों को कई बार अगवत कराया, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader