जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर दोस्तों संग सैर-सपाटा और बड़े होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी के साथ ही महंगे तोहफों में रकम खर्च करने वाला युवाओं का बड़ा तबका अब अपने अनमोल दिन को यादगार दिन बनाने में जुटा है। इसके लिए गो सेवा और असहाय तबके को भोजन कराने के साथ ही वजन के बराबर राशन या अन्य सामग्री भी दान की जा रही है। सेवा और मदद के जज्बे के चलते इन्हें पुण्य और खुशियों की चाबी मिलने के साथ ही नए रिश्ते भी बन रहे हैं। राजधानी की विभिन्न गोशालाओं, भोजन वितरण केंद्रों और विभिन्न संगठनों की ओर से संचालित भंडारा प्रबंधकों से बातचीत के बाद यह आंकड़ा सामने आया।पिंजरापोल (सांगानेर), दुर्गापुरा, हिंगोनिया, बगरू, शिकारपुरा सहित शहर में स्थित अन्य गोशालाओं के प्रबंधकों के अनुसार गत तीन महीने में रोजाना एक हजार से अधिक लोग गो शालाओं में गो सेवा करने आ रहे हैं। इनमें युवाओं की संया सर्वाधिक है। जन्मदिन पर एकत्र राशि के साथ ही बचत गायों की देखभाल के लिए गो शाला में दान की जा रही है।
रोजाना करवा रहे 150 लोगों को भोजन
युवा संस्कृति राजस्थान युवा छात्र संस्थान व स्माइल स्पेडर्स ग्रुप की ओर से एसएमएस अस्पताल के बाहर स्थित राम मंदिर में रामजानकी रसोई का संचालन किया जा रहा है। यहां लोग परिजनों की पुण्यतिथि, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर खाना खिलाने के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। रोजाना 150 मरीजों के परिजनों को भोजन मुहैया करवाया जाता है।
मनुहार पूर्वक भोजन
गणगौरी अस्पताल के पास लंगर का बालाजी का रास्ता स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ परिसर स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल में भी लोग दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशी साझा कर रहे हैं। अधीक्षक केएल शर्मा ने बताया कि मनुहार पूर्वक बच्चों को भोजन भी कराया जाता है। इसके लिए करीब एक माह पहले बुकिंग करानी होती है।