---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur आधुनिक तकनीक से तैयार हो रहे प्लेटफॉर्म, पांच माह में बन जाएगा वर्ल्ड क्लास

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  जंक्शन के बाद अब गांधीनगर रेलवे स्टेशन भी विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। महज पांच महीनों में यहां यात्रियों को आधुनिकतम सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।दरअसल, गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम तेजी से चल रहा है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म कवरिंग (सीओपी) और इलेक्ट्रिक ट्रेनों के ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई), यानी बिजली के तारों के लिए एक ही फाउंडेशन बनाया जा रहा है। इससे प्लेटफॉर्म पर बिजली के तारों का झंझट नहीं रहेगा। साथ ही खंभे न होने से जगह भी खाली रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अधिकारियों का दावा है कि यह प्रयोग भारतीय रेलवे में पहली बार किया जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर प्लेटफॉर्म कवरिंग शेड और ओएचई के लिए अलग-अलग फाउंडेशन और स्ट्रक्चर बनाए जाते हैं। पहले ओएचई के लिए प्लेटफॉर्म शेड को पंक्चर किया जाता था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी। इस स्टेशन पर 72 मीटर चौड़ाई वाले एयर कॉनकोर्स के निर्माण के लिए गार्डर लॉन्चिंग का काम पूरा कर लिया गया है, जो रेलवे में पहली बार हुआ है। यह प्रदेश में किसी स्टेशन पर बनने वाला पहला एयर कॉनकोर्स है।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में गुरुवार को समानान्तर टैक्सी-वे के 765 मीटर लंबे अंतिम खंड का उद्घाटन किया गया। इससे अब रनवे के ऑक्यूपेंसी टाइम की कमी आएगी। साथ ही परिचालन दक्षता व सुरक्षा भी बढ़ेगी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में समानान्तर टैक्सी-वे का कार्य पूरा हो गया है। इससे पूर्व 2,300 मीटर टैक्सी-वे का उपयोग किया जा रहा था। ऐसे में अब टैक्सी वे की क्षमता बढ़कर 3,065 मीटर हो गई है। खास बात है कि नए टैक्सी-वे पर अत्याधुनिक लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जो हर मौसम की स्थिति में सुरक्षित संचालन के लिए बेहतर है। टैक्सी वे डिजाइन में कई निकास और प्रवेश मार्ग भी शामिल हैं, जो विमान की सुचारू आवाजाही की सुविधा प्रदान करते हैं।

स्थिति यह है कि एक निगम है लेकिन पार्किंग की शर्तें अलग-अलग हैं। टेंडर करने से लेकर इनकी निगरानी का काम राजस्व शाखा के पास है। इसके बाद भी मनमर्जी चल रही है। संगम टावर, शालीमार बाग में दोपहिया वाहन का शुल्क 10 से 20 रुपए और चार पहिया का 20 से 50 रुपए निर्धारित कर रखा है। यही रेट पांच बत्ती स्थित नाले पर बनी पार्किंग के लिए निर्धारित है।भगवान दास मुख्य मार्ग स्थित मॉल-21 पर निगम ने पार्किंग की जो निविदा जारी की है, उसमें तीन घंटे से लेकर 24 घंटे का शुल्क तो एक जैसा है, लेकिन मासिक पास दोपहिया का 400 और चार पहिया का एक हजार रुपए का तय किया गया है। अन्य दो पार्किंग स्थलों में मासिक पास के लिए दोपहिया के 300 और चार पहिया के 700 रुपए निर्धारित किए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader