जयपुर न्यूज़ डेस्क, खबर ‘राजस्थान में 8-10 हजार में मां-बाप बेच रहे बच्चे’ का बड़ा असर हुआ है। राजस्थान के नाबालिग बच्चे-बच्चियों को मजदूरी के लिए गुजरात में लीज पर बेचने वाले 3 दलालों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दलाल 500 और एक हजार रुपए के कमीशन के लिए 8 से 12 साल के बच्चों का सौदा करवा रहे थे।
इस खुलासे के लिए करीब 50 दिन राजस्थान के गुजरात बॉर्डर से सटे चार जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और बांसवाड़ा में पड़ताल की थी। इन इलाकों में सक्रिय चार दलालों को कैमरे पर बेनकाब किया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद उदयपुर रेंज आईजी और एसपी के निर्देशन में टीम बनाई गई। पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दलालों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को 2 एजेंट मोतीलाल और बंशीलाल को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भिजवा दिया। इधर, सिरोही जिले के पिंडवाड़ा पुलिस ने भी तीसरे दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।