---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur को लो-फ्लोर बस में सांड ने मचाया आतंक! ड्राइवर समेत जान बचाकर भागे सभी यात्री, यहां देखे घटना का वायरल वीडियो

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर में सोमवार रात को दो लड़ते हुए सांड लो-फ्लोर बस में घुस गए। यात्रियों ने बस स्टैंड पर खड़ी लो-फ्लोर बस से उतरकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर-कंडक्टर भी बस छोड़कर भाग गए। लो-फ्लोर बस को नुकसान पहुंचने के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना सोमवार रात 8.30 बजे हरमारा थाना इलाके में सीकर-जयपुर हाईवे पर टोडी मोड़ पर हुई।

दो सांड लड़ते हुए आए, एक बस में घुसा
पुलिस ने बताया- बस अजमेरी गेट से हरमारा के लिए रवाना हुई थी। रात 8.30 बजे हरमारा के टोडी मोड़ के पास दो लड़ते हुए सांड बस के पास आ गए। एक सांड लो-फ्लोर बस में घुस गया। इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, बस में यात्री कम थे। यात्री चीख-पुकार मचाते हुए खिड़कियों से बाहर कूद गए। ड्राइवर और कंडक्टर ड्राइवर गेट से कूदकर बस से भाग गए।

यह बस सीकर हाईवे पर टोडी मोड़ पर टोडी डिपो जाने के लिए बस स्टैंड पर रुकी थी। सांडों के बीच हुई लड़ाई में बस के शीशे टूटने के साथ ही बस को काफी नुकसान पहुंचा। एक सांड बस में उत्पात मचाता रहा तो दूसरा गेट के पास खड़ा रहा। इस दौरान स्थानीय लोग बस को भगाने के लिए चिल्लाते रहे। करीब आधे घंटे तक चले उत्पात के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों सांडों को अलग किया। सांडों के जाने के बाद ड्रामा खत्म हो सका। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। जिसमें बस में घुसा सांड शीशे तोड़ता नजर आ रहा है। ड्राइवर-कंडक्टर उतरकर भागते नजर आ रहे हैं।


---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader