---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur को 1200000 लोगों को मिलेगी 3 KM लंबी एलिवेटेड रोड की सौगात, हर तरफ बिना रेड लाइट के नॉन स्टॉप दौड़ेगा ट्रैफिक

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर के झालाना बाईपास से जगतपुरा और महल रोड का रास्ता आसान होने की उम्मीद है। इसके लिए जेडीए करीब तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बना रहा है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो यह एलिवेटेड रोड संस्थान पथ तिराहा (आरआईसी तिराहा) से जगतपुरा आरओबी तक बनेगा। इससे लोगों को तीन ट्रैफिक लाइट और एक सर्किल पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही वाहन सीधे मुख्य सड़क से जवाहर सर्किल की तरफ जा सकेंगे। बजट में इस एलिवेटेड रोड की घोषणा भी की जा सकती है। इसे बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अपेक्स सर्किल पर नहीं रुकना पड़ेगा
जयपुर में एलिवेटेड रोड बनने से संस्थान पथ तिराहा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपेक्स सर्किल और बालाजी तिराहा पर वाहन नहीं रोकना पड़ेगा। जगतपुरा रोड पर ट्रैफिक लाइट भी खत्म हो जाएंगी। वाहन चालक जगतपुरा आरओबी पार कर सीधे महल रोड पर आगे बढ़ जाएंगे। जगतपुरा क्षेत्र में आबादी बढ़ती जा रही है। पीक ऑवर्स में महल रोड पर जाम की स्थिति रहती है। आने वाले समय में वाहनों का दबाव और बढ़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए जेडीए ने यह योजना तैयार की है।

इसलिए सावधानी से कदम उठाए जा रहे हैं
पिछले बजट में जयपुर शहर के लिए सबसे लंबी एलिवेटेड रोड (अंबेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल) की घोषणा की गई थी। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया था कि इससे जेएलएन मार्ग की खूबसूरती खराब होगी। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को टोंक रोड पर शिफ्ट कर दिया गया। जेडीए ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई। इस पर करीब 86 लाख रुपए खर्च हुए। इसके अलावा जेडीए अन्य घोषणाओं पर भी तेजी से काम नहीं कर पाया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader