---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 108 सूर्य नमस्कार करेंगे साधक, राज्यपाल करेंगे उत्साहवर्धन

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और क्रीडा भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 4 फरवरी, 2025 को विश्वविद्यालय के क्रीडा प्रांगण में 400 से अधिक योग साधक एक साथ 108 सूर्य नमस्कार करेंगे। इस आयोजन की विशेषता यह है कि राज्यपाल स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 3 फरवरी को आयोजित प्रेस वार्ता में क्रीडा भारती के अध्यक्ष जी.एल. शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विश्वविद्यालय के प्रभारी निदेशक प्रो. बोधकुमार झा ने ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ का महत्व समझाते हुए कहा कि योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।

यह कार्यक्रम जयपुर में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास और जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना है। विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. रानी दाधीच ने मीडिया से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।कार्यक्रम में प्रो. कमलेश कुमार जैन, प्रो. विष्णुकान्त पाण्डेय, प्रो. शुभस्मिता मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. कांता गलानी, डॉ. चेतन शर्मा और डॉ. ऋषभ जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader