---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur मार्च तक जारी होंगे टेंडर, रेलवे केपी सिंह स्टेडियम में विकसित करेगा इनडोर हॉल

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  रेलवे राजधानी के गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित केपी सिंह स्टेडियम में नेशनल चैंपियनशिप के इंडोर स्टेडियम बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें एथलीट सहित 8 से अधिक गेम खेले जा सकेगे। बात दें कि पिछले दिनों नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जयपुर आए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि रेलवे कॉलोनी स्थित स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इसे लेकर मार्च तक टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित केपी सिंह स्टेडियम। - Dainik Bhaskar

उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष सीएओ (सी) वेदप्रकाश और महासचिव सेक्रेटरी टू जीएम अनुज तायल ने इसे लेकर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द टेंडर जारी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ₹40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इनडोर स्टेडियम में विभिन्न एथलीट सहित 8 से अधिक गेम खेले जा सकेंगे। मार्च तक टेंडर जारी होने के बाद इसे अगले दो साल ने बना लिया जाएगा।

68 बाय 78 मीटर का होगा मल्टीपरपज हॉल

रेलवे बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच और चीफ ओएस द्रोणाचार्य अवॉर्डी सागरमल धायल ने बताया कि इनडोर स्टेडियम बनने से एथलीट सहित अन्य सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल होंगे। सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम में नॉन रेलवे खिलाड़ी निर्धारित शुल्क देकर खेल सकेंगे। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इनडोर स्टेडियम/मल्टीपरपज हॉल बनने के बाद आउटडोर खेल भी खेले जा सकेंगे। मल्टीपरपज हॉल 68×78 मीटर का बनाया जाएगा।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader