---Advertisement---

Rajasthan News: पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश से जुड़े मुद्दे पर चर्चा

---Advertisement---

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर एक्स पर लिखा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री महोदय को हिमाचल प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया।”

मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात लंबे समय बाद हुई है। इस मुलाकात के दौरान हमने महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और दिल्ली में आने वाले चुनावों के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

इस बैठक में जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठन और सरकार से संबंधित कई पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया गया। इस मुलाकात में जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से बात की थी और हिमाचल प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति के इलाज के लिए केयर योजना शुरू की थी। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना भी हिमाचल में चल रही है। लेकिन एक मामले में, एक बेटी ने बताया कि उनके पिताजी कैंसर के मरीज थे और उन्हें एक इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसकी कीमत थोड़ी अधिक थी। पैसों की कमी के कारण वह इंजेक्शन प्राइवेट अस्पताल से नहीं खरीद पाए। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को हिमाचल प्रदेश में केयर योजना के तहत पैसे देना बंद नहीं करना चाहिए था।

जयराम ठाकुर ने इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के दिनों में बहुत बौखलाहट में हैं और उनका सनातन धर्म के प्रति अध्ययन बहुत कम प्रतीत होता है। विशेष रूप से जिस तरीके से उन्होंने रामायण का संदर्भ दिया, वह बिल्कुल गलत था।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader