---Advertisement---

Rajasthan News: Jaisalmer मरु महोत्सव 9 से 12 फरवरी तक, पोस्टर जारी

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 फरवरी को होगा। शुक्रवार को डेजर्ट फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान एमएलए छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोग व लोक कलाकार मौजूद रहे।गौरतलब है कि जिले में अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 फरवरी को होगा। इस दौरान लोक कलाकारों के साथ साथ सूफी संगीत, पंजाबी गीत संगीत, कबीर कैफे बैंड व लोक कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। 4 दिवसीय डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

9 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा मेला

पोस्टर विमोचन के बाद कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि डेजर्ट फेस्टिवल के पहले दिन पोकरण में आयोजन होंगे। राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ हरियाणवी सिंगर मनीषा शर्मा और डी नवीन कि प्रस्तुति होगी। इसके बाद दूसरे दिन 10 फरवरी को सोनार फोर्ट में स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में सुबह आरती होगी। सुबह 9 बजे गड़ीसर लेक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूनम सिंह स्टेडियम में मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल समेत कई राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उसी दिन शाम को पूनम स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत की महफिल जमेगी जिसमें हसन खान व कूटले खान की प्रस्तुति होगी। इसके बाद मशहूर सूफी सिंगर ज्योति नूरान अपनी सूफी संगीत की शाम सजाएगी।

11 फरवरी को देदानसर मैदान में होंगे कार्यक्रम

फेस्टिवल के तीसरे दिन स्थानीय देदानसर मैदान में रेगिस्तानी जहाज ऊंट के कई कार्यक्रम होंगे। इससे पहले गड़ीसर लेक पर राजस्थानी लोक संगीत के साथ योगा होगा। देदानसर मैदान में ऊंटों से जुड़ी प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन शाम को पूनम सिंह स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य की महफिल होगी जिसमें अन्नु द्वारा घुटना चकरी व आवड़ सेन द्वारा भवाई नृत्य होगा। देर शाम पंजाबी सिंगर काका द्वारा पंजाबी गीतों की महफिल सजाई जाएगी।

12 फरवरी को रेगिस्तान में होगा समापन

कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के आखरी दिन कुलधरा में सुबह मांडना आर्ट का आयोजन होगा। साथ ही कल्चरल कार्यक्रम होंगे। दामोदरा गांव में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं शाम को लखमना के रेतीले टीलों पर कैमल रेस होगी। लखमना के धोरों पर ही शाम को लोक कलाकार तगाराम भील का अलगोजा वादन होगा। इसके बाद भुंगर खान का सिंफनी का कार्यक्रम होगा। अंत में मशहूर कबीर कैफे बैंड की परफॉमरेंस होगी और डेजर्ट फेस्टिवल का समापन होगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader