---Advertisement---

Rajasthan News: Jaislamer जेएसएम शूटिंग रेंज के हर्षवर्धन कविया ने जीता रजत पदक

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, पश्चिमी राजस्थान की पहली ‘जेएसएम शूटिंग रेंज’ के हर्षवर्धन कविया ने राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल कर जैसलमेर का नाम रोशन किया है। जेएसएम शूटिंग रेंज के हैड कोच केसरी सिंह नाचना ने बताया- 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, डॉक्टर करणी सिंह रेंज, दिल्ली में हुआ।इस प्रतियोगिता में देश भर के 5 हजार से भी ज्यादा शूटर्स शामिल हुए। वहीं डबल ट्रेप जूनियर मेन केटेगरी में 200 शूटर्स शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में 200 शूटर्स को पराजित करते हुए जेएसएम शूटिंग रेंज के हर्षवर्धन कविया ने सिल्वर मैडल जीता। कविया को सभी लोग बधाई व शुभकामना दे रहे हैं।

200 शूटर्स में से जीता सिल्वर

जेएसएम शूटिंग रेंज के हैड कोच केसरी सिंह नाचना ने बताया- राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जेएसएम शूटिंग रेंज जैसलमेर के शूटर हर्षवर्धन ने हिस्सा लिया। 12 बोर की डबल ट्रेप जूनियर मेन केटेगरी में 200 से भी ज्यादा शूटर्स शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में मैडल के लिए 110 निशाने लगाने पड़ते हैं। इसमें जेएसएम शूटिंग रेंज के हर्षवर्धन कविया ने 97 सटीक निशाने लगाए और सिल्वर मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में पंजाब के केशव चौहान ने 105 सटीक निशाने लगाते हुए गोल्ड अपने नाम किया।

हर्षवर्धन ने जीता पहला नेशनल मैडल

जेएसएम शूटिंग रेंज के हर्षवर्धन कविया ने पहली बार कोई नेशनल मैडल जीत कर जैसलमेर का नाम रोशन किया है। केसरी सिंह नाचना ने बताया कि जैसलमेर के शूटर्स राष्ट्रीय स्तर कि प्रतियोगिता में जैसलमेर का नाम रोशन कर रहे हैं। ये जैसलमेर के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने आशा जताई है कि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी ओलिम्पिक मैडल जीतकर लाए। हर्षवर्धन ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरे स्थान पर अपना नाम अंकित करवाया है जो पश्चिमी राजस्थान के लिए गर्व करने वाली बात है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader