कोटा न्यूज़ डेस्क –राजस्थान के कोटा के एक जौहरी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्वयंसेवकों को 10 हजार चांदी के सिक्के दान किए। उन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कोटा के जौहरी वल्लभ मित्तल ने सुरक्षाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, दमकल कर्मियों और रखरखाव कर्मचारियों को चांदी के सिक्के बांटे। सिक्कों पर महाकुंभ का लोगो डिजाइन किया गया था। इसके अलावा वल्लभ ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से आए साधु-संतों को भी चांदी के सिक्के भेंट किए।
स्वयंसेवकों के काम को प्रोत्साहित किया
कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित वल्लभम सराफा के संचालक (स्टार्टअप 925 सिल्वर के संस्थापक) वल्लभ मित्तल ने बताया कि वे पिछले बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने गए थे। कुंभ शुरू होने से पहले ही उन्होंने कुंभ में किसी भी रूप में सेवा कर रहे सेवादारों का उत्साहवर्धन करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ बेहतर करने के बारे में सोचा था। मित्तल का कहना है कि कुंभ में दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। लोगों को सेवादारों के प्रति उदार होना चाहिए, उनके काम को प्रोत्साहित करना चाहिए, इस तरह से उनका हौसला बढ़ाया जा सकता है।
श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल फूल बरसाए गए
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर सुबह 8 बजे तक करीब 9 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। लोगों को 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलना पड़ रहा है। 12 फरवरी को 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए।