झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ राजस्थान के झालावाड़ शहर के आजाद मार्केट में स्थित गुरु कृपा ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक से दुकान पर पहुंचे, जिनमें से एक बदमाश दुकान के अंदर गया जबकि दूसरा बाइक पर बाहर निगरानी करता रहा।
लूट की इस वारदात में बदमाशों ने लगभग 50 से 60 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बड़े बाजार की तरफ बाइक से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।दुकान संचालक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।