---Advertisement---

Rajasthan News: झोटवाड़ा पुलिस ने कुख्यात नकबजन को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से स्कूटी बरामद 

---Advertisement---

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान के कुख्यात नकबजन मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से माल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। आरोपित मोनू पूर्व से करीब एक दर्जन नकबजनी के मामलो में चालानशुदा है। गिरफ्तार मोनू सिकलीगर (30) रामदेव चौराहा कानपुर का रहने वाला है और हाल में वह विद्याधर नगर और करधनी में रहता है। 

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को परिवादी दीपचंद शर्मा ने रिपोर्ट दी कि 15 जनवरी को घर से बाहर गए थे। 16 जनवरी को वापस घर आकर देखा तो मकान के ताले टूटे मिले और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी के आधार पर पूर्व में चालानाशुदा आरोपी मोनू सिकलीगर को दस्तयाब कर लिया। जांच में सामने आया कि मोनू शराब पीने और जूआ खेलने का आदी है। ये रात के समय मैन गेट के बाहर लगे ताले को देखकर घर के अन्दर घुसकर चोरी करता है। चोरी किए माल को बेचकर हासिल रुपयों से शराब पी लेता है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader