जोधपुर न्यूज़ डेस्क, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने रविवार को 52 मील स्थित आईनाथ एकेडमी में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में यह जानकारी दी।राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे पंचायतों के पुनर्गठन के तहत खुडियाला, आगोलाई, खिरजा, चाबा और नाथड़ाऊ में नई पंचायत समितियां स्थापित की जाएंगी। साथ ही, 250 नए राजस्व गांवों से 50 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा।
विधायक राठौड़ ने स्पष्ट किया कि पंचायतों के गठन में किसी प्रकार का विवाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। विवाद की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत का गठन नहीं होगा। उन्होंने बालेसर, सेखाला, शेरगढ़ और चामू पंचायत समितियों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर नई पंचायतों के गठन पर विस्तृत चर्चा की।सोमवार को पंचायत समिति-वार बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जहां लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन बैठकों में पारित होने वाले सभी प्रस्तावों को उपखंड कार्यालय में जमा कराया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रधान भवंरसिंह इंदा, बाबूसिंह इंदा, मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाटी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।