---Advertisement---

Rajasthan News: Jodhpur बाइक चोरी की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, पुलिस कमिश्नरेट की देवनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी को कब्जे से चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।देव नगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि 22 जनवरी को प्रार्थी जफर हुसैन निवासी खांडा फलसा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि उनकी बाइक सुंदर पैलेस के बाहर से 19 जनवरी को रात 10 से 11 बजे के बीच में चोरी हो गई। इस पर मामला दर्ज कर जहां शुरू की गई।

देवनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। - Dainik Bhaskar

टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए संदिग्ध अब्दुल फरदीन व जाकिर हुसैन को दस्तयाब किया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करना स्वीकार कर दिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक को यातायात पुलिस के सहयोग से जब्त किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल फरदीन (22) पुत्र अयूब खान निवासी सकिना कॉलोनी आख़लियां चौराया प्रताप नगर सदर जोधपुर व जाकिर हुसैन (23) पुत्र इंसाफ अली निवासी नया तालाब घोसियों का बास नागोरी गेट हाल कृष्णा मंडी मदेरणा कॉलोनी पुलिस थाना माता का थान को गिरफ्तार कर दिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader