---Advertisement---

Rajasthan News: Jodhpur 8 माह से फरार डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्ता, पूछताछ जारी

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर की ओसियां थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में आरोपी सप्लायर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल नेटवर्क के जरिए मादक पदार्थ की सप्लाई किया करता था। फिलहाल पुलिस उससे मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।  पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजूराम (36) पुत्र जालाराम निवासी डाबड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 8 माह से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग अलग जगहों पर फरारी काट रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

बता दें कि ओसियां थाना पुलिस ने खेतासर के पास एक व्यक्ति के घर से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इसको लेकर NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बिड़दा राम (46) पुत्र नारायण राम प्रजापत निवासी ताल वाली ढाणियां खेतासर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डोडा पोस्त राजूराम बिश्नोई से खरीदा था। इस पर टीम ने राजूराम की तलाश में अलग-अलग जगह पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader