जोधपुर न्यूज डेस्क – जोधपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में रविवार को माता का थान थाना क्षेत्र में रसद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। यहां हरिओम नगर में अवैध रिफिलिंग को लेकर टीम ने कार्रवाई की।
इस दौरान गैस की टंकियां और अवैध रिफिलिंग में उपयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की गई। मौके पर निवारण निरीक्षक महिमा जैन के नेतृत्व में टीम की ओर से कार्रवाई की गई। बता दें कि इससे पहले भी माता का थान थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी कई जगहों पर अवैध गैस रिफिलिंग की जा रही है।
कॉमर्शियल सिलेंडरों में भरी जा रही थी घरेलू गैस
रक्षा निरीक्षक महिमा जैन ने बताया कि माता का थान थाना पुलिस की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। यहां 17 घरेलू गैस और 4 कॉमर्शियल सिलेंडर मिले। जिनसे अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम ने सूचना दी थी। इस पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां कॉमर्शियल सिलेंडरों में घरेलू गैस भरी जा रही थी। इस पर कार्रवाई की गई।