जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर मंडोर उद्यान जोधपुर की ऐतिहासिक विरासत के साथ पर्यटन का बड़ा केन्द्र है। यदि आपने ध्यान नहीं रखा तो अब प्रवेश करने के लिए तीन गुना राशि चुकानी पड़ सकती है। पहले जहां 10 से 20 रुपए का शुल्क था तो अब पूरा पैकेज शामिल कर इसे 70 रुपए कर दिया गया है। लेकिन काउंटर पर इसके लिए जनता को पैकेज की बजाय अलग से टिकट की मांग रखनी होगी।
उद्यान में चस्पा किए बोर्ड
उद्यान में मुख्य टिकट खिड़की के साथ ही कई स्थानों पर बोर्ड चस्पा किए गए हैं। इनमें 70 रुपए की राशि दर्ज है। इसमें सभी सुविधाओं का एक पैकेज बनाया गया है। जबकि जेडीए की ओर से जो नियम बनाए गए था, उसमें प्रवेश शुल्क 10 रुपए ही रखा गया था।
पहले यह थी व्यवस्था
मंडोर उद्यान का जीर्णोद्धार कर इसका संचालन करने के लिए ठेका फर्म लगाई गई थी तो एंट्री शुल्क 10 रुपए था। इसके बाद टॉय ट्रेन और लाइट एंड म्यूजिकल शो चालू किया। दर्शकों की इच्छा पर निर्भर था कि वे देखें या न देखें। लेकिन अब काउंटर पर पूरा पैकेज दिया जा रहा है। हालांकि यह वैकल्पिक है।
पार्किंग की वसूली अलग
70 रुपए लेने के बाद दुपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग राशि अलग-अलग वसूल की जा रही है। पर्यटन सीजन में अभी सैलानियों की संख्या भी ज्यादा है। रविवार को औसत से ज्यादा लोग आते हैं। ठेका फर्म के संचालक बताते हैं कि अब पैकेज तो बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए रखा गया है। अभी भी काउंटर पर लोग चाहें तो अलग-अलग टिकट ले सकते हैं।