जोधपुर न्यूज़ डेस्क – जोधपुर रेल मंडल ने कुंभ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को विशेष सौगात देते हुए वहां पहुंचने की राह और भी आसान कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए अब 2 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू हो गया है। रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलिपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर) एवं जोधपुर-पाटलिपुत्र-जोधपुर महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इससे यात्रियों को अब कुंभ जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:-
गाड़ी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलिपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, पाटलिपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.02.25 को पाटलिपुत्र से 04.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेल सेवा जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, बड़ी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. पर रुकेगी। रास्ते में दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, अरन और दानापुर स्टेशन। इस रेल सेवा में 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 सामान्य श्रेणी एवं 02 गार्ड कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।
जोधपुर-पाटलिपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04815, जोधपुर-पाटलिपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22.02.25 को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04816, पाटलिपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.02.25 को पाटलिपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, बड़ी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. आदि स्टेशनों पर रुकेगी. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरण और दानापुर।