जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप इवेंट में राजस्थान की टीम ने लगातार तीसरी बार पदक जीता है। इनमें जोधपुर निवासी सैयद जुनैद के साथ विनय प्रतापसिंह और आदित्य भारद्वाज की टीम ने लगातार तीसरे साल राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया। इसी टीम ने इस बार रजत पदक पर निशाना साधा।
साइमा सैय्यद सहायक कोच
श्रीलंका में हो रहे सेकेंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भाग ले रही भारतीय क्रॉस बॉ टीम में राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है और ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका पहुंचे हैं। इन्हीं में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साइमा सैय्यद को टीम में सहायक प्रशिक्षक की अहम जिम्मेदारी भी दी गई है।
भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल कौशिक ने बताया कि राजस्थान से सुहानी भाटी, साइमा सैय्यद, मोहम्म्द मुसब और मोहम्मद अहमद का चयन श्रीलंका के कोलंबो जा रही भारतीय टीम में किया गया है। यह टीम इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड के तत्वावधान में श्रीलंका के कोलंबो में हो रहे सेकेंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेगी। उल्लेखनीय है कि टीम में शामिल मोहम्मद मुसब और साइमा सैय्यद अंतरराष्ट्रीय क्रॉस बॉ खिलाड़ी हैं।