जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर की ऑल राउंडर क्रिकेटर धृति माथुर ने राजस्थान अंडर 15 विमेंस क्रिकेट टीम से खेलते हुए वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर भारत की अंडर-15 विमेंस क्रिकेट ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह पक्की कर ली है। सोमवार को बीसीसीआई द्वारा घोषित 15 सदस्य टीम में धृति माथुर ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। धृति माथुर गंगाणा स्थित एस एम क्रिकेट अकेडमी की नियमित प्रशिक्षु है।
एसएम क्रिकेट अकेडमी की डायरेक्टर माला भाटिया ने बताया कि धृति माथुर ने राजस्थान अंडर 15 वूमेंस क्रिकेट टीम से खेलते हुए 7 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। धृति 4 मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रही, वहीं अपने डेब्यू मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा 7 मैचों में दो शतकीय, दो अर्धशतकीय पारी खेल पूरे भारत में बेटिंग में चौथे स्थान पर रही। इसी की बदौलत धृति को बीसीसीआई द्वारा सोमवार को घोषित अंडर 15 वूमेंस वनडे की टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट के 15 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर एस एम क्रिकेट अकादमी के कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी सुमित माथुर व भावेश कुमार ने उन्हें बधाई दी।
125 रन की नाबाद पारी, 235 रन की पार्टनरशिप
राजस्थान और गोवा की टीम के बीच हुए मैच में राजस्थान की ओर से पहले पारी की शुरुआत गौरवी खंगारोत और धृति माथुर की जोड़ी ने की। इन दोनों ने शानदार 235 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। इसमें धृति ने 125 रन तो गौरवी ने 81 बनाए। राजस्थान की टीम ने 114 रन से जीत हासिल कर ली।