---Advertisement---

Rajasthan News: Jodhpur की इंडो-पाक बॉर्डर पर तैनात होगा भारत का सबसे खतरनाक हथियार ‘धारशक्ति’, आसमान से हिल ही नहीं पायेगा दुश्मन

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क – भारतीय वायुसेना पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर अपनी धारशक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) प्रणाली तैनात करेगी। यह एक नई इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली है जो इजरायली स्कॉर्पियस जी प्रणाली से कहीं बेहतर है। यह दुश्मन देश के रडार और संचार प्रणाली को जाम करने में सक्षम होगी। धारशक्ति सीमा के पास उड़ने वाले लड़ाकू विमान और ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भी जाम कर देगी। धारशक्ति भारत की नवीनतम ग्राउंड-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और जैमिंग प्रणाली है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। पिछले महीने ही डीआरडीओ ने इसका सफल परीक्षण किया था। अब इसे वायुसेना को दिया जा रहा है।

इस प्रणाली की विशेषताएं
रडार जैमिंग: दुश्मन के एयरबोर्न अर्ली वेइंग एंड कंट्रोल (AWACS) रडार को जाम करने की क्षमता।
स्मार्ट संचार अवरोधन: एन्क्रिप्टेड संचार प्रणालियों और नेविगेशन प्रणालियों को निष्क्रिय करने की शक्ति।
स्ट्राइक क्षमता: सिंथेटिक अपर्चर रडार (SAR) और अन्य अत्याधुनिक प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता।
सामरिक लाभ: भारत की रक्षा और आक्रामक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

वायु सुरक्षा मजबूत होगी
यह प्रणाली विशेष रूप से दुश्मन के उन्नत रडार सिस्टम को जाम करने में सक्षम है, इससे वायुसेना को वास्तविक समय में स्थिति के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत वायु सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रहा है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader