करौली न्यूज़ डेस्क, करौली समीप गांव गुढ़ापोल स्थित विद्युत प्रसारण निगम के 400 केवी जीएसएस पर 500 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित हो गया है। करीब एक माह की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के बाद शुक्रवार देर शाम मेगा पॉवर ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई। नए ट्रांसफार्मर के शुरू होने गुढ़ापोल जीएसएस की विद्युत आपूर्ति क्षमता 630 एमवीए से बढ़कर 1130 एमवीए हो गई है। रबी के फसली सीजन की सर्वाधिक मांग की तुलना में अधिक क्षमता होने से करौली सहित चार जिलों में लोड शेडिंग से निजात मिल जाएगी।
पूर्वी राजस्थान के प्रमुख विद्युत ग्रिड सब स्टेशन गुुढ़ापोल से करौली सहित धौलपुर, भरतपुर व गंगापुरसिटी क्षेत्र में विद्युतापूर्ति दी जाती है। रबी के फसली सीजन में क्षमता से अधिक बिजली की मांग होने से चारों के जिलों के 220 केवी जीएसएस फीडरों की लोड शेडिंग करनी पड़ती थी। ऐसे में सिंचाई के लिए किसानों को कहीं दिन में तो कहीं रात में बिजली आपूर्ति हो रही थी। साथ ही लोड शेडिंग से औद्योगिक क्षेत्र व घरेलू विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही थी। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने बीते वर्ष दिसम्बर माह में हिण्डौन के गुढ़ापोल के 400 केवी जीएसएस की क्षमता बढ़ाने के लिए 500 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) का ट्रांसफॉर्मर भिजवाया था। विद्युत प्रसारण निगम गुढ़ापोल के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि 40 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसफार्मर को गत दिवस निगम के मुख्य अभियंता एमके बिस्सा, अधीक्षण अभियंता आरके मीणा की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता मानसिंह व हरकेश की देखरेख में स्थापित कर चार्ज किया गया। शुक्रवार देर शाम 6 बजकर 23 मिनट पर जीएसएस के कंट्रोल रूम से ऑनलाइन सिस्टम में कम्प्यूटर के माउस से क्लिक कर आपूर्ति शुरू कर दी गई।