---Advertisement---

Rajasthan News: Karoli हेलमेट अभियान चलाने से सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 45% की आयी कमी

---Advertisement---

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘हेलमेट लगाओ जान बचाओ’ अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार, जनवरी 2023 में जहां 25 दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मृत्यु हुई थी और 19 लोग घायल हुए थे, वहीं जनवरी 2024 में 25 दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या घटकर 6 रह गई, हालांकि घायलों की संख्या 30 थी। अभियान की सफलता का प्रमाण है कि जनवरी 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या घटकर 16 रह गई, जिनमें 6 लोगों की मृत्यु हुई और 12 लोग घायल हुए।

सड़क हादसों से मौतों में 45% की कमी। - Dainik Bhaskar

पुलिस के अनुसार, अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का कारण हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग न करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिसंबर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी गुमनाराम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और सड़कों पर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की है। अभियान के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए इसे और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader