खाटूश्यामजी। कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। दिन होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर बाबा श्याम से परिवार की खुशहाली की मंगल कामना मांगी। पूरे दिन खाटूधाम में बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। बाबा के दर्शनों के लिए दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस टीम तैनात रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।
व्यापार मण्डल ने पुलिस से मांगा सहयोग
खाटूधाम व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस थाने में डीवाईएसपी संजय बोथरा व थानाधिकारी पवन चौबे से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं को लेकर डीवाईएसपी को अवगत करवाया। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उचित आश्वासन दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष वरूण माहेश्वरी, अंकित शर्मा, मंत्री मुकेश रामूका, कोषाध्यक्ष गिरीराज माटोलिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। व्यापार मण्डल ने बाजार की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया और सामंजस्य के साथ आगामी मेले को सम्पन्न कराने पर चर्चा की।