---Advertisement---

Rajasthan News: खाटूश्यामजी पदयात्रियों के लिए जयपुर से शुरू होगा नया रास्ता, वीडियो में देखे बाबा के दर्शनों के लिए क्या होगा खास इंतजाम

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – लखदातार खाटूश्यामजी (सीकर) लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। करीब 12 दिन तक चलने वाले मेले में 10 से ज्यादा देशों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कोने-कोने से भी हजारों श्रद्धालु खाटूनरेश धाम पहुंचेंगे। मेले में हर साल श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस साल मेले को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। बाबा के निशान, इत्र, गुलाब के फूलों को लेकर भी नए नियम तय किए गए हैं। वहीं जयपुर से रींगस तक हाईवे पर श्रद्धालुओं के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है। ताकि वे सुरक्षित बाबा के धाम तक पहुंच सकें।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 15 फरवरी 25, कोटा में गैस लीक से बच्चे बेहोश, सांसद रोत का सीएम पर बड़ा आरोप” width=”882″>

48 किलोमीटर का नया पाथ-वे लगभग तैयार
खाटूश्यामजी के मेले के दौरान सबसे ज्यादा श्रद्धालु जयपुर से पहुंचते हैं। इनका रूट जयपुर-बीकानेर हाईवे से होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को जयपुर से रींगस तक करीब 60 किलोमीटर का भारी ट्रैफिक वाला सफर तय करना पड़ता है। हर साल कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, लेकिन इस साल तीर्थयात्री सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन तीर्थयात्रियों के लिए जयपुर से रींगस तक अलग से पाथ-वे बना रहा है। जो 25 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह पाथ-वे करीब 48 किलोमीटर का होगा। यह करीब 10 फीट चौड़ा होगा। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं, रींगस से खाटू तक तीर्थयात्रियों के लिए अलग से पाथ-वे बनाया गया है।

1. करीब 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाई जाएगी
रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाई जाएगी। दर्शन पहले की तरह 14 लाइनों से ही होंगे। चार लाइनें कबूतर चौक से शुरू होंगी। दो लाइनें गुवाड़ चौक से और 8 लाइनें मुख्य निकास द्वार से होंगी। मंदिर समिति अपने सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट पर दर्शन का समय और अन्य जानकारी साझा करेगी।

2. ई-रिक्शा और पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग रूट
मेला मजिस्ट्रेट के अनुसार इस साल ई-रिक्शा और पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग रूट होंगे। प्रशासन करीब 7.40 करोड़ रुपए की लागत से नया स्थाई मार्ग तैयार कर रहा है। यह मार्ग 52 बीघा पार्किंग से श्याम तोरण द्वार तक बनाया जा रहा है। साथ ही प्रशासन बिना लाइसेंस वाले ई-रिक्शा पर भी सख्त कार्रवाई करेगा। ताकि जाम न लगे। रींगस के मांडा मोड़ और खाटू मोड़ से मंदिर तक छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

3. निशान, इत्र और फूलों को लेकर सख्ती
खाटू में 8 फीट से ऊंचे निशान बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। मंदिर में कांच की बोतलें प्रतिबंधित रहेंगी। कांटे लगे गुलाब के फूल, कांच की छोटी बोतलें और इत्र की कांच की बोतलें बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। भंडारे के आयोजन का समय तय किया जाएगा। भंडारे की अनुमति के समय एक निश्चित शुल्क लिया जाएगा, जिसका उपयोग मेला खत्म होने के बाद सफाई समेत अन्य काम करवाने में किया जाएगा।

4. क्यूआर कोड सुविधा
सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी को छोड़कर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा के लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर में पहुंचकर दर्शन कर सकेंगे। धारा 144 के तहत डीजे पर सिर्फ रींगस रोड पर प्रतिबंध रहेगा। शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वैलेंटाइन डे पर शुक्रवार को खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। कई प्रेमी जोड़े भी बाबा को गुलाब के फूल चढ़ाने दरबार में पहुंचे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader