जयपुर। जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटन अक्सर घूमते हुए अपने साथ लाए समान का ध्यान नहीं रख पाते। कुछ ऐसा ही हुआ ईरान से जंतर-मंतर स्मारक घूमने आई महिला पर्यटक के साथ। स्मारक परिसर घूमने के दौरान महिला पर्यटक का बैग स्मारक के राशि यंत्र के पास छूट गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को बैग मिलने पर उन्होंने तुरंत बैग कार्यालय पहुंचाया।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि महिला ने बैग ढूंढते हुए कार्यालय में संपर्क किया। जहां उन्हें बैग में रखे करीब 15 हजार रुपए और अन्य कीमती सामान सुरक्षित मिला। जिसे पाकर उनके चेहरे पर खुशी आ गई। इस दौरान स्मारक के राकेश कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा।