Rajasthan News, जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने युवती से दोस्ती करवाकर अपहरण कर मारपीट करने वाली गैंग में शामिल दो बापर्दा बदमाशों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने अपरहण कर करीब 25 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली।
डीसीपी पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने बापर्दा जीत राम मीणा उर्फ जीतू (24) निवासी गांव चांदनहोली सवाई माधोपुर, बापर्दा दीपक मीणा उर्फ दीप (19) निवासी गांव अरनिया पुलिस थाना गंगापुर सिटी सदर जिला सवाई माधोपुर और रवीना मीणा (25) निवासी गांव उलु कमालपुरा पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया हैं।
गैंग में लड़की शामिल फिर करते हैं वारदात
आरोपियों ने एक गिरोह बना रखा है, जिसमें एक लड़की शामिल है। ये लोग लड़की के मार्फत रैकी कर लोगों को अपने जाल में फं साते हैं। लड़की के प्रेम जाल में फंसने के बाद युवक का अपहरण कर मारपीट कर पैसे मंगवाते हैं।
क्या है मामला
डीसीपी गौतम ने बताया कि परिवादी ने 26 दिसम्बर को थाने में रिपोर्ट दी कि तीन महिने पहले रवीना नाम की लड़की से जान पहचान हुई। बाद में दोस्ती हो गई। रवीना 23 दिसम्बर को जगतपुरा पुलिया के पास मिली, जो गाड़ी में बैठ कर साथ में घुमने गई। गाड़ी में से रवीना ने अपने साथियों को फोन कर अपने साथ छेड़छाड़ करने के बारे में बताने लगी, जिस पर परिवादी ने रवीना को जगतपुरा पुलिया के पास वापस छोड़ दिया। परिवादी किसी काम से सेवन नाईट होटल के पास गया। वहां से वापस घर पर आते समय रास्ते में से तीन लड़कों ने जबरदस्ती हथियार की नोक पर अपहरण कर मेरी गाड़ी सहित अलवर की तरफ ले गए।
अपहरण करने वाले लड़के मुझे खुद के परिचितों के मकान पर ले गए और मारपीट कर बंधक बनाए रखा। बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर घर से रुपए मंगवाने के लिए घर पर फोन करवाया। परिवादी ने डर की वजह से घर पर फोन किया और 15 लाख रुपए पत्नी और 10 लाख रुपए परिचित से अमर को दिलवाए। रुपए लेने के बाद इन लोगों ने परिवादी को अलवर के पास छोड़ दिया। पुलिस ने जयपुर शहर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और कोटा में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की गई और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।