---Advertisement---

Rajasthan News: किरोड़ी मीणा ने भाजपा के नोटिस का दिया जवाब : मुद्दों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर विस्तार से लिखा, कहा- सरकार की छवि खराब करने की कोई मंशा नहीं

---Advertisement---

जयपुर। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी की ओर से मिले अनुशासनहीनता के नोटिस का जवाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भेज दिया है। उन्होंने जवाब की एक कॉपी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी है। जानकारी के अनुसार 5 पेज के जवाब में किरोड़ी लाल ने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार की छवि खराब करने की कोई मंशा नहीं रही है। उन्होंने पूर्व सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए उठाए गए मुद्दों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई को लेकर भी अपने जवाब में विस्तार से लिखा है। साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपनी बात रखने का समय भी मांगा है।

किरोड़ी लाल मीणा को तीन दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद अनुशासनहीनता का कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें किरोड़ी पर सरकार के द्वारा उनका फोन टैप करने और अपने मंत्री पद से दिए गए इस्तीफे पर को मीडिया में वायरल करने पर पार्टी ने नाराजगी जताई थी और सभी मुद्दों पर 3 दिन में जवाब देने के लिए समय दिया था। किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे मामले में तय समय में जवाब दे दिया है। बताया जा रहा है कि मदन राठौड़ भी किरोड़ी के इस भेजे गए जवाब को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजेंगे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader